यूपी में कुख्यात हो चला शूटर गिरधारी दिल्ली में गिरफ्तार
Tue, 12 Jan 2021

newspoint24.com/newsdesk
लखनऊ । वाराणसी में नितेश सिंह बबलू और लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या में शामिल होने के बाद कुख्यात हो चुके शूटर गिरधारी को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
नितेश सिंह की नवम्बर 2019 में वाराणसी की सदर तहसील में हुई सनसनीखेज हत्या में गिरधारी शामिल रहा। उसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था। तभी उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया।
यूपी पुलिस अभी गिरधारी को तलाश नही पायी थी कि एक वर्ष दो माह बाद गिरधारी ने लखनऊ के कठौता में मुख्तार अंसारी गैंग के निकटतम अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है। मंगलवार को यूपी पुलिस को गिरधारी को सौंपा जाएगा।