मीरजापुर में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिले

मीरजापुर में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिले

Newspoint24.com / newsdesk / हि.स./

मीरजापुर। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में जिले के पांच अन्य युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हो गई है। इनमें चार कछवां के पीरखां वार्ड के मुम्बई से लौटी कोरोना संक्रमित महिला के परिवार के सदस्य हैं। वहीं इमरती गांव के संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आया परिवार का एक सदस्य है। इनके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 31 पहुंच गई है।

शनिवार की सुबह कोरोना की जांच रिपोर्ट जारी की गई। जिले के शेल्टर होम व विंध्याचल सीएचसी से कुल 31 कोरोना संदिग्ध के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद पांच में वायरस की पुष्टि की गई। नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम ने सभी मरीजों को सैमफोर्ड स्कूल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती कराया। इसमें कछवां की संक्रमित महिला परिवार के चार सदस्य हैं और पड़री के इमरती गांव निवासी संक्रमित मरीज के संपर्क में आया एक व्यक्ति है। इन सभी को सर्दी व सांस लेने में दिक्कत थी। शनिवार तक तीन मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है और 28 का इलाज चल रहा है।

Share this story