इंजीनियर के घर नंबर दो की कमाई पानी के पाइप से निकली 

Karnataka: Engineer's house number two's earnings came out of water pipes

सूत्रों ने बताया कि एसीबी अधिकारियों को इंजीनियर के घर में उस

जगह के बारे में सटीक जानकारी थी जहां बेहिसाब धन जमा था।

एसीबी ने एक पीवीसी पाइप काटने के लिए प्लंबर को बुलाया।

Newspoint24/ संवाददाता  

बंगलौर । कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को एक इंजीनियर के घर छापा मारा। एसीबी के अधिकारियों ने यहां से 40 लाख रुपये से अधिक नकदी और सोने के गहने जब्त किए गए।

अधिकारियों उस वक्त हैरान हो गए जब इंजीनियर के आवास पर पानी के पाइप से पांच सौ रुपए के कई नोट निकले।

यह रकम करीब तेरह लाख रुपये बताई गई है। वहीं सीलिंग से 6 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि एसीबी अधिकारियों को इंजीनियर के घर में उस जगह के बारे में सटीक जानकारी थी जहां बेहिसाब धन जमा था।


एसीबी ने एक पीवीसी पाइप काटने के लिए प्लंबर को बुलाया। उन्हें पाइप के अंदर भारी मात्रा में नकदी छिपा हुआ मिला। विभाग की टीम 13 लाख रुपए अकेले पाइप से ही निकले हैं।

यह भी पढ़ें :  त्रिपुर सुंदरी के दर्शन के बाद उदयपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

 गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की।

15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर हुए इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में सोना, नकदी और संपत्ति की कागजात बरामद हुए हैं।

Share this story