पीजीआई कोविड अस्पताल के बाहर तड़पती रही कोरोना संक्रमित महिला, भर्ती प्रभारी डॉक्टर बोले क्षमता से अधिक मरीज भर्ती हैं

Newspoint24.com/newsdesk
लखनऊ। यहां के पीजीआई में कोविड अस्पताल में प्रयागराज से रेफर कोरोना संक्रमित महिला चार घण्टे एम्बुलेंस में तड़पती रही , लेकिन पीजीआई कोविड अस्पताल में महिला को एडमिट नहीं किया गया।
बताया जा रहा है की पीड़ित महिला बाइपैप और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी , परिजनों के प्रयागराज सीएमओ का रेफर लेटर था। पीजीआई कोविड अस्पताल में जब महिला को भर्ती नहीं किया गया तब उसे गोमतीनगर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसके बाद महिला का इलाज शुरू हुआ।
परिवार के लोगो ने बताया की प्रयागराज निवासी 28 वर्षीय रूपाली सिंह ने प्रयागराज के एक अस्पताल में एक हफ्ते पहले बेटे को जन्म दिया था। अस्पताल में ही रुपाली की 28 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने स्थानीय कोविड अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला को सांस लेने में तकलीफ़ बढ़ने पर वहां के डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया।
पीजीआई कोविड अस्पताल के मरीजों के भर्ती प्रभारी डॉ. ओपी संजीव ने कहा कि यहां सिर्फ 60 बेड क्रियाशील हैं, जबकि क्षमता से अधिक 64 मरीज भर्ती हैं। पोर्टल पर मरीज का ब्योरा व रेफर लेटर अपलोड नहीं था। अन्य बेड क्रियाशील किये जा रहे हैं।