बिहार : सीएम की हिदायत बाद भी पूर्णियां में डाक वाहन से 900 लीटर विदेशी शराब बरामद 

Bihar: 900 liters of foreign liquor recovered from postal vehicle in Purnia even after the instructions of CM

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली कि गुलाबबाग

जीरोमाइल की ओर एक पिकअप वैन पर अवैध विदेशी शराब भेजी गई है।

सूचना की सत्यता एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गढ़बनेली के पास सघन वाहन तलाशी प्रारंभ किया गया।

Newspoint24/ संवाददाता

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक डाक पार्सल वैन से करीब 900 लीटर विदेशी शराब जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली कि गुलाबबाग जीरोमाइल की ओर एक पिकअप वैन पर अवैध विदेशी शराब भेजी गई है। सूचना की सत्यता एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गढ़बनेली के पास सघन वाहन तलाशी प्रारंभ किया गया। इसी बीच गढ़बनेली के पास राष्ट्रीय उच्चपथ-57 के पश्चिमी लेन पर गुलाबबाग पूर्णिया की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप को रुकने का इशारा किया गया।

सूत्रों ने बताया कि गश्ती दल को देखकर उक्त वाहन का चालक एवं खलासी गाड़ी खड़ी कर भागने लगे, जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड कर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी में विभिन्न ब्रांड के 900 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी। गाड़ी में डाक पार्सल लिखकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया जा रहा था।

मामले में मंटू मजूमदार एवं संजीव राय को गिरफ्तार किया गया है जो दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं।


यह भी पढ़ें :

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बिहारवासियों को भी होगा लाभ : नंदकिशोर

Share this story