एनएमसीएच में मिले 136 कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर और कर्मचारी भी संक्रमित
Sat, 8 Jan 2022

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
पटना । बिहार में बीते 24 घंटे में कुल 3048 संक्रमित पाए गए हैं । इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1364 नये संक्रमित मिले है । इस बीच पटना शहर में कोरोना संक्रमितों का रिकोर्ड आज टूट गया है ।
यहां एनएमसीएच में आज 250 कोरोना जांच में 136 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एनएमसीएच में पाए गए 136 पॉजिटिव में 12 डॉक्टर, आठ कर्मी और अन्य लोग हैं।
इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में 872 की जांच में 129 कोरोना संक्रमित मिले हैं। गायघाट महिला रिमांड होम में 349 की जांच में 51 पॉजिटिव मिले। हाजीगंज स्थित एक मैरिज हॉल में सिख संगत कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।