निजी यात्रा भ्रमण पर बीकानेर में है राष्ट्रपति का परिवार
Mon, 4 Jan 2021

newspoint24.com/newsdesk
बीकानेर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिवार के सदस्य तीन-चार दिन के लिए निजी यात्रा भ्रमण पर बीकानेर में है। इस दौरान वे यहां बीकानेर और आसपास के इलाकों में भ्रमण के लिए आए हैं।
राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र प्रशांत और पुत्रवधू गौरी के साथ-साथ पौत्र और पौत्री आए हुए हैं। रियासतकालीन हैरिटेज एक होटल में वे रुके हुए हैं और प्रशासन द्वारा उन्हें प्रोटोकॉल ऑफिसर और सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं।