चीन की दादागीरी कम करने फिेलीपींस ने किया भारत से ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइलें खरीदने कॉन्ट्रैक्ट साइन

tyu

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) ने फिलीपींस को तट आधारित एंटी-शिप मिसाइल प्रणाली(anti-ship missile system) की आपूर्ति को लेकर 28 जनवरी को फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रीय रक्षा विभाग के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

 बीएपीएल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की संयुक्त उद्यम कंपनी है। भारत सरकार की जिम्मेदारी पूर्ण रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने की नीति को लेकर यह अनुबंध एक महत्वपूर्ण कदम है।

ब्रह्मोस के सीईओअतुल डी राणे(Atul D Rane), डिप्टी सीईओ संजीव जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल आर नेगी और प्रवीण पाठक के नेतृत्व में भारत में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की भारतीय टीम ने फिलीपींस के साथ 375 मिलियन अमरीकी डालर के सौदे पर हस्ताक्षर किए।

फिलीपींस के साथ सबसे बड़ा रक्षा सौदा

भारत ने फिलीपींस के साथ सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के निर्यात की डील (BrahMos Deal) फाइनल करके तक का अपना सबसे बड़ा रक्षा निर्यात सौदा हासिल किया है। दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन द्वारा इलाकों को लेकर की जा रही दावेदारी के चलते फिलीपींस की परेशानी बढ़ी है।

चीन के खतरे का सामना करने के लिए फिलीपींस ने भारत से सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस ( BrahMos Missile) खरीदने का सौदा किया है। इस सौदे के लिए दोनों देशों के बीच पिछले कई महीनों से बातचीत जारी थी। 290 किलोमीटर तक मार करने वाले ब्रह्मोस मिसाइल का यह पहला निर्यात सौदा है।

इस मिसाइल को रूस और भारत ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इस डील के तय होने से फिलीपींस के साथ ऐसे अन्य सौदों के रास्ते खुल गए हैं। इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे एशियाई देश भी इस मिसाइल को खरीदने के बारे में पहल कर सकते हैं।

रणनीतिक रूप से अहम है डील

सूत्रों के अनुसार यह डील चीन की पृष्ठभूमि में रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। चीन के विस्तारवाद की नीति के चलते भारत समेत कई पड़ोसी देश परेशान हैं। चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।

इस इलाके के देश अगर ब्रह्मोस जैसे अत्याधुनिक मिसाइल से लैस होंगे तो इलाके में शक्ति संतुलन कायम रहेगा।  फिलीपींस को सतह से समुद्र में मार करने वाले ब्रह्मोस के एंटी शिप वर्जन की तीन मिसाइल बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग औ लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया जाएगा। इंडोनेशिया की सरकार भी ब्रह्मोस को लेकर बात कर रही है। 

बता दें कि इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार को देखते हुए भारत आसियान देशों के साथ सैन्य संबंध बढ़ा रहा है। इन देशों के साथ पिछले कुछ वर्षों में युद्ध अभ्यास, प्रशिक्षण और हथियारों की सप्लाई को बढ़ावा दिया गया है।

इसके साथ ही भारत पूरे दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के समुद्र कानून के अनुसार बिना रोकटोक के आने जाने और ऊपर से उड़ान भरने की स्वतंत्रता का समर्थन करता है।

Share this story