महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू 24 घंटों के दौरान 47 हजार से अधिक नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk
मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 47 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 23,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 23,299 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,89,832 तक पहुंच गयी।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 47,827 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,04,076 पहुंच गयी है। इससे पहले गुरुवार को 43,183 मामले, बुधवार को 39,544 मामले, मंगलवार को 27,918 नये मामले, साेमवार को 31,643 मामले तथा रविवार को 40,414 नये मामले सामने आये थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 24,126 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 24,57,494 हो गयी है तथा सबसे अधिक 202 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 55,100 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 84.62 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।