कोरोना इफेक्ट : कल से पुणे में सात दिन तक बार, होटल और रेस्त्रां रहेंगे बंद , रात साढ़े आठ बजे सीएम करेंगे संबोधित

Newspoint24 / newsdesk
मुंबई। कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में सात दिन तक बार, होटल और रेस्त्रां बंद रहेंगे।
इसके अलावा तीन अप्रैल से 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। पुणे के डिवीजनल कमिश्वर सौरभ राव ने इस बात की जानकारी दी।
Bars, hotels, restaurants to remain closed for 7 days, only home delivery will be allowed. No public function, except funerals&weddings, will be allowed; max 20 people in funerals& 50 in weddings. Order to come into effect from tomorrow: Pune (Maharashtra) Divisional Commissioner
— ANI (@ANI) April 2, 2021
पुणे में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं अगले शुक्रवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
पुणे में केवल होम डिलिवरी की ही अनुमति दी गई है। शादी और अंतिम संस्कार कार्यक्रम को छोड़कर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। अंतिम संस्कार में 20 और शादी समारोह में 50 लोगों के उपस्थित होने की ही अनुमति दी गई है।
महाराष्ट्र के सीएम रात साढ़े आठ बजे जनता को करेंगे संबोधित
Cases are rising daily in Mumbai, this is a matter of concern. Due to the surge, a shortage of beds and ventilators is also being seen. We had been appealing to people since last March but they are showing carelessness: Mumbai Mayor Kishori Pednekar#COVID19 pic.twitter.com/8WJKsSFH9B
— ANI (@ANI) April 2, 2021
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े आठ बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस बात की जानकारी दी।