मुआवजा किसानों का हक : मोदी जी नीयत साफ़ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए

Compensation farmers' right: Modi ji's intention is clear, so don't leave them homeless to fulfill your election aspirations

प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा, ‘‘मुआवजा किसानों का हक है।

नरेंद्र मोदी जी, किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सचमुच

साफ़ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए।’’

Newspoint24/ संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी द्वारा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किए जाने से ठीक एक दिन पहले आरोप लगाया कि इस हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहीत की गई जमीन के एवज में किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है।

उन्होंने NDTV channel की खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जेवर के किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है? क्यों किसान परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में तम्बू में रहने को मजबूर हैं?’’

प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा, ‘‘मुआवजा किसानों का हक है। नरेंद्र मोदी जी, किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सचमुच साफ़ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए।’’


जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई

उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर हवाई अड्डे की नींव रखेंगे।  जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है। जमीन अधिग्रहण के दौरान इस परियोजना से प्रभावित परिवारों को जेवर के बांगर मे बसाया जा रहा है। फिलहाल यहां बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट को वर्ष 2024 में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण की लागत करीब 5730 करोड़ रुपए होगी, वहीं इसके लिए बैंक से 3725 करोड़ रुपये का लोन मिल चुका है। 

यह भी पढ़ें :  यूपी : जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिये हुआ जमीन का लीज़ एग्रीमेण्ट

वह देखते रहेंगे मुंगेरीलाल के सपने प्रधानमंत्री 25 को करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास

योगी ने मंगलवार को इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि भारत सरकार का इस परियोजना में पूरा सहयोग मिल रहा है और 2024 तक जेवर हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा तथा उसके बाद यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

Share this story