एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ाई गई :टैक्सी ड्राइवर ने फोन कर पुलिस को बताया दो लोगों अंबानी के घर की लोकेशन पूछ रहे थे 

Antilia's security increased: Taxi driver called and told police two people were asking the location of Ambani's house

Newspoint24/newsdesk /एजेंसी इनपुट के साथ 

 
मुंबई। देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के पास की मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई दी है।

जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया था, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने एक बैग लेकर अंबानी के घर की लोकेशन पूछी थी। इस कॉल के तुरंत बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और एंटीलिया के आसपास के एरिया की सुरक्षा बढ़ाते हुए नाकाबंदी कर दी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया कि हमें एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया कि बैग लिए हुए 2 लोगों ने मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया का पता पूछा, पुलिस उसके बयान दर्ज कर रही है।

वहीं इस कॉल के बाद डीसीपी स्तर के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले देश के सबसे बडे़ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था।

इस गाड़ी के मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था, इस पूरे मामले की जांच फिलहाल एनआईए कर रही है। वहीं अब दो संदिग्धों का हाथ में बैग लेकर अंबानी के घर का पता पूछने के बारे में मुंबई पुलिस किसी तरह से ढील नहीं देना चाहती।

Share this story