रहना है तेरे दिल में के सीक्वल में नजर आ सकती है विक्की कौशल-कृति सैनन की जोड़ी
Thu, 1 Apr 2021

Newspoint24.com/newsdesk
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कृति सैनन की जोड़ी फिल्म रहना है तेरे दिल में के सीक्वल में साथ नजर आ सकती है। वर्ष 2001 में प्रदर्शित 'रहना है तेरे दिल में' में आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्ममेकर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल में विकी कौशल और कृति सैनन की जोड़ी नजर आ सकती है।
कहा जा रहा है कि जैकी भगनानी फिल्म के असली कास्ट के साथ काम करना चाहते थे लेकिन अब वह नए चेहरों के साथ फिल्म का अगला भाग बनाना चाहते है। फिल्म की शूटिंग 2022 के अंत में शुरू हो सकती है।इस फिल्म को लेकर जैकी बहुत उत्साहित है और फिल्म मेकिंग से जुड़े सभी भागों में ध्यान दे रहे हैं ।