ट्रक चालक ने आरटीओ गार्ड़ की बेरहमी से हत्या
Mon, 5 Apr 2021

Newspoint24.com/newsdesk
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर सेवर थाना क्षेत्र में लुधवाई टोल प्लाजा पर आज नाराज ट्रक चालक ने आरटीओ के एक गार्ड की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी।
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि मूढ़ोता गाँव निवासी गार्ड लोकेंद्र सिंह द्वारा लुधवाई टोल प्लाजा पर चेकिंग के लिए ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 2631 को अपने अधिकारियों के इशारे पर रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने आरटीओ के गार्ड को टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ट्रक चालक ने गार्ड को इतनी वेरहमी के साथ रौंदा कि उसका शव कई टुकड़ो में बटकर सड़क पर दूर दूर तक विखर गया।
ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की है।