मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Fri, 1 Jan 2021

Newspoint24.com/newsdesk/
बागपत । कोतवाली छपरौली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा है।
छपरौली एसओ हेमेंद्र बालियान ने बताया कि गुरुवार की देर रात नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस क्षेत्र में संवेदनशील मार्गो पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुठभेड़ में शहजाद पुत्र जम्मल निवासी जागौस नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह बड़ौत कोतवाली से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।