घरेलू बाजार में सोना हुआ सस्‍ता : सोना 48 हजार रुपए से नीचे , चांदी की कीमत में 1100 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट

Gold becomes cheaper in the domestic market: Gold below Rs 48,000, silver down by Rs 1100 per kg

गुरुवार को घरेलू बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।

10 बजे सोने के दाम 256 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 47765 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार

कर रहा है। जबकि आज सोना 47768 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुई थी और 47753 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ निचले स्‍तर पर पहुंची।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

नयी दिल्ली। गुरुवार को सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली है। सुबह बाजार खुलते ही सोने के दाम  250 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से ज्‍यादा नीचे गिर गए। जिसके बाद सोना 48 हजार रुपए से नीचे आ गया है। जबकि चांदी की कीमत में  1100 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। जो चांदी 62 हजार रुपए के ऊपर थी वो अब 61 हजार के लेवल पर कारोबार कर रही है। विदेशी बाजारों में सोना 16 डॉलर से ज्‍यादा टूटा है और चांदी में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

घरेलू बाजार में सोना हुआ सस्‍ता
गुरुवार को घरेलू बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबी 10 बजे सोने के दाम 256 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 47765 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47768 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुई थी और 47753 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ निचले स्‍तर पर पहुंची। आपको बता दें क‍ि सोना एक दिन पहले 48021 रुपए पर बंद हुआ था।

चांदी में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी की कीमत     900 रुपए की गिरावट के साथ 61606 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी 62450 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुई थी और 61531 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी गई। वैसे एक दिन पहले चांदी की कीमत 62506 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर थी।

यह भी पढ़ें : 

कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग सरकारी पेंशनर्स को राहत : सरकारी पेंशनर्स के लिए एनुअल लाइफ सर्टिफ‍िकेट जमा करने की समय सीमा 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ाई गई

Share this story