भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू :  पिछले 24 घंटों में दो लाख, 47 हजार 417 से ज्यादा नए मरीज ,ओमिक्रोन के अबतक पांच हजार 5488 मामलों की पुष्टि

Uncontrollable speed of corona in India: In the last 24 hours, more than two lakh, 47 thousand 417 new patients, five thousand 5488 cases of Omicron confirmed so far

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 47 हजार 417 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 84 हजार, 825 है। इस महामारी से 380 लोगों की मौत हो गई है।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 47 लाख,15 हजार, 361 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 95.59 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख, 17 हजार, 531 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 13.11 प्रतिशत हो गया है।

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख 86 हजार टेस्ट किए गए। अबतक कुल 69 करोड़ 73 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना से जंग: देश में अबतक लगे 154.61 करोड़ टीके
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 76 लाख टीके लगाए गए। इसी के साथ देश में अबतक 154.61 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 157.36 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 15.75 करोड़ खुराक मौजूद है।

ओमिक्रोन का संकट: 5488 मामलों की पुष्टि

देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देश में ओमिक्रोन के अबतक पांच हजार 5488 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो हजार, 162 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 1367 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर अब राजस्थान पहुंच गया है। यहां 792 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अबतक 549 मामले आ चुके हैं। चौथे नंबर पर अब केरल है, जहां 486 मामले सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर कर्नाटक है जहां 479 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : 

दिल्ली में सभी निजी कार्यालय अगले आदेश तक बंद ,रेस्तरां और बार में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा

Share this story