कश्मीर में फिर दो गैर कश्मीरियों की हत्या , 2 अक्टूबर से अब तक 8 आम नागरिकों का कत्लेआम 

कश्मीर में फिर दो गैर कश्मीरियों की हत्या , 2 अक्टूबर से अब तक 8 आम नागरिकों का कत्लेआम 

Newspoint24 / newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ 

श्रीनगर। श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने 2 गैर-स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग की। बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार साह श्रीनगर में और यूपी के सगीर अहमद पुलवामा में घायल हुए , आतंकवादियों द्वारा फायरिंग के बाद दोनों घायलों की मौत हो गई । इलाकों को घेर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है। 

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करने पर अरविंद कुमार साह घायल हुए और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं पुलवामा में आतंकियों द्वारा फायरिंग करने पर गंभीर रूप से घायल हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले सगीर अहमद की मौत हो गई। सर्च ऑपरेशन जारी है। 


जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शनिवार को एक बार फिर बाहरी नागरिकों की हत्या कर दी। आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के एक रेहड़ीवाले को गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उसे श्रीनगर के एसएमएचएस हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए व्यक्ति का नाम अरविंद कुमार साह है। वह बिहार के बांका जिले का रहने वाला है।

दूसरी घटना में आतंकियों ने शनिवार को ही पुलवामा में सगीर अहमद नाम के शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यूपी का रहने वाला सगीर मिस्त्री का काम करता था। पुलवामा के ही काकापोरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला भी किया गया।

 कश्मीर में 2 अक्टूबर से अब तक आतंकवादी 8 आम नागरिकों की हत्या कर चुके हैं।

Share this story