कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार वद्धि दर्ज आज 22,775 नए मामले सामने आए , 406 मरीजों की मौत

There has been a steady increase in the cases of corona infection, today 22,775 new cases were reported, 406 patients died

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

 

नयी दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब लगातार वद्धि दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को जहां देशभर से कोविड के 16,764 मामले सामने आए थे। वहीं, आज 22,775 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 406 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 4,81,486 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज बढ़कर 1.04 लाख हो गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 8,949 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,42,75,312 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की कुल संख्या फिलहाल 1,04,781 है, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.05 प्रतिशत है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 11,10,855 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 67,89,89,110 हो गया है।

देश में ओमिक्रॉन के 1,431 मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.32 प्रतिशत हो गया है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 145.16 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। देश में शुक्रवार को 58,11,487 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,45,16,24,150 हो गया है। वहीं, ओमिक्रॉन मामलों की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भारत में इस वेरिएंट के कुल मामले अब 1,431 हो गए हैं।

दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले 

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 454 हैं, जबकि दिल्ली में अभी तक 351, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 ओमिक्रॉन के मामले हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट को अधिक तेजी से फैलने वाला बताया गया है। हालांकि इसके गंभीर लक्षणों को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : 

सरकार ने 2021 में सशस्त्र बलों में महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित किया

ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत , अब तक नये मामलों की संख्या 1100 पार, मुंबई में जबरदस्त उछाल 190 मामले सामने आये

Share this story