'दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया देश अब तक 5 संक्रमित मिल चुके

कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन (B.1.1.529) का सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पता चला।
25 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसके बारे में जानकारी दी गई। डब्लूएचओ के मुताबिक,
ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि इस साल 9 नवंबर को लिए गए एक सैंपल में हुई थी।
26 नवंबर को डब्लूएचओ ने इस नए वेरिएंट B.1.1.529 को ओमीक्रोन नाम दिया
और इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी 'चिंता वाला वेरिएंट' करार दिया।
Newspoint24/ संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
नयी दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन का पांचवा मामला दिल्ली में मिला है। संडे को दिल्ली में इसके ओमिक्रॉन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई। यह संक्रमित शख्स अफ्रीकी देश तंजानिया ने लौटा था।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमित तंजानिया से आया था। एयरपोर्ट पर जांच के बाद उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की जानकारी मिली।संक्रमित व्यक्ति को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इससे पहले शनिवार को गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन संक्रमित मिला था। बेंगलुरु, मुंबई और जामनगर के बाद अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के पहले केस का पता चला है। वहीं, मुंबई और बेंगलुरु में भी ओमिक्रॉन के केस मिलाकर देश में इस वैरिएंट के कुल 5 संक्रमित मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन (B.1.1.529) का सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पता चला।
यह भी पढ़ें : देश में ओमिक्रॉन का चौथा केस महाराष्ट्र के कल्याण डोंबिवली में सामने आया
देश के शीर्ष वैज्ञानिक बोले कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तीसरी लहर लाने में सक्षम है
25 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसके बारे में जानकारी दी गई। डब्लूएचओ के मुताबिक, ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि इस साल 9 नवंबर को लिए गए एक सैंपल में हुई थी।
26 नवंबर को डब्लूएचओ ने इस नए वेरिएंट B.1.1.529 को ओमीक्रोन नाम दिया और इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी 'चिंता वाला वेरिएंट' करार दिया।
कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद तमाम देशों ने अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। भारत समेत अबतक कम से कम 38 देशों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।