जम्मू-कश्मीर में पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला,12 जवान घायल, 2 शहीद

Terrorist attack on police force in Jammu and Kashmir, 14 jawans injured, 4 in critical condition

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथचौक इलाके में सोमवार शाम सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

 फायरिंग की इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए और 11 जवान घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई

जा रही है।  जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर यह हमला हुआ है।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। श्रीनगर में आतंकवादियों ने फिर से पुलिस फोर्स पर हमला बोल दिया सोमवार की शाम को हुए इस हमले में कई जवानों के घायल होने की सूचना है।

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर सोमवार शाम हमला कर दिया। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथचौक इलाके में सोमवार शाम सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 11 घायल हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

 जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर यह हमला हुआ है। 

एक अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड से भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन की गाड़ी गुजर रही थी। आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।


बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जवानों पर उस समय हमला किया जब वे बस से यात्रा कर रह रहे थे।  एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई है।’

इलाके की नाकाबंदी  नाकाबंदी कर चला रहे सर्च ऑपरेशन
हमला श्रीनगर के जेवन इलाके के खोनमोह रोड के पंथा चौक में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने हमले की रिपोर्ट मांगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी वारदात पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने फौरन हमले की रिपोर्ट मांगी है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी हमले की निंदा की है।

जिस बस पर हमला वहां पुलिसकर्मियों के पास नहीं थे हथियार
पुलिसकर्मियों की जिस बस पर हमला हुआ है, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पास शील्ड और लाठियां ही थीं। बहुत कम पुलिसवालों के पास हथियार थे। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

बताया जा रहा है हमले में शामिल हो सकते हैं 2 आतंकी
जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर और आसपास के इलाकों में आतंकियों की हलचल बढ़ी है। इसके बाद हमने शहर में 3-4 कामयाब ऑपरेशन चलाए हैं। आज भी हमने 2 आतंकियों को मार गिराया है। जो बस जा रही थी, उसमें जवान सिटी से लौट रहे थे। बस पर दो तरफ से फायरिंग हुई, इससे पता चलता है कि कम से कम 2 आतंकी हमले में शामिल रहे होंगे। इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हमले के वक्त ये जवान बस में सवार थे  

  •   एएसआई गुलाम हसन
  •   कॉन्स्टेबल सज्जाद अहमद
  •   कॉन्स्टेबल रमीज अहमद
  •   कॉन्स्टेबल बिशम्भर दास
  •   सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार
  •   सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल विकास शर्मा
  •   कॉन्स्टेबल अब्दुल मजीद
  •   कॉन्स्टेबल मुदस्सिर अहमद
  •   कॉन्स्टेबल रविकांत
  •   कॉन्स्टेबल शौकत अली
  •   कॉन्स्टेबल अरशीद मोहम्मद
  •   कॉन्स्टेबल शफीक अली
  •   कॉन्स्टेबल सतवीर शर्मा
  •   कॉन्स्टेबल आदिल अली

 


 

Share this story