मूहुर्त कारोबार में सेंसेक्स 60 हजार के पार और निफ्टी 88 अंक उछला

Sensex crosses 60 thousand and Nifty jumps 88 points in Muhurt trade

Newspoint24 /newsdesk /एजेंसी इनपुट के साथ 

मुंबई।  विक्रम संवत 2078 के शुभारंभ के अवसर पर दिवाली के शुभ अवसर पर मूहुर्त कारोबार में सेंसेक्स 295 अंक उछलकर 60 हजार अंक के पार 60067.62 अंक पर पहुंच गया । इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी के भी लिवाली हुयी जिससे वह 87.60 अंक बढ़कर 17918.80 अंक पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुभ अवसर पर लिवाली के जोर से 436 अंकों की बढ़त लेकर 60 हजार अंक के पार 60207.97 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। इस दौरान यह मुनाफावसूली के कारण 60011.46 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन अंत में यह पिछले सत्र के 59771.92 अंक की तुलना में 0.49 प्रतिशत अर्थात 295.70 अंकों की बढ़त लेकर 60067.62 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली को जाेर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.73 प्रतिशत बढ़कर 25992.28 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 फीसदी की तेजी लेकर 28740.77 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 106 अंकों की बढ़त के साथ 17935.05 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 17947.55 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली होने से यह 17900.60 अंक के निचले स्तर तक भी फिसला। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 87.60 अंक अर्थात 0.49 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17916.80 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 10 लाल निशान में और 39 हरे निशान में रही जबकि एक में काेई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से चार गिरावट में रही जबकि 26 बढ़त बनाने में सफल रही। आईसीआईसीआई बैंक , अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज गिरावट में रहे जबकि महिंद्रा, आईटीसी, बजाज ऑटो, एल टी, कोटक बैंक, सन फार्मा नेस्ले इंडिया, इंड्सइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, स्टेट बैंक, एचसीएलटेक, स्टेट बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, टीसीएस, इंफोसिस , मारूति, एयरटेल और एक्सिस बैंक बढ़त में रहने वालों में शामिल है।
 

Share this story