समीर वानखेड़े आर्यन खान को ‘‘किडनैप '' करने की साजिश में शामिल थे मोहित भारतीय इस साजिश के ‘‘मास्टरमाइंड'' : नवाब मलिक

Sameer Wankhede was involved in the conspiracy to "kidnap" Aryan Khan, Mohit Bhartiya was the "mastermind" of this conspiracy: Nawab Malik

एनसीपी नेता ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही में बार बार ये बात सामने आई कि आर्यन खान खुद कोई टिकट लेकर उस क्रूज पर नहीं गए थे।

प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाले के जरिए वो वहां गए। मैं सीधे बताना चाहता हूं कि ये पूरा मामला किडनैपिंग और फिरौती का है। 

Newspoint24/newsdesk /एजेंसी इनपुट के साथ 


मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि एनसीबी के मुंबई डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को ‘‘किडनैप '' करने की साजिश में शामिल थे। मलिक ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी नेता मोहित भारतीय इस साजिश के ‘‘मास्टरमाइंड'' थे। मलिक ने कहा समीर वानखेड़े का इस शहर में सिर्फ एक ही मकसद है कि ड्रग्स का धंधा धड़ल्ले से चलता रहे। ड्रग माफियाओं को संरक्षण देकर उनसे उगाही की जाए। फिल्म जगत के लोग जो ड्रग्स लेते हैं उनकी जानकारी लेकर और डराकर हजारों रुपए की उगाही की जाए। ये खेल वे इस शहर में खेल रहे हैं। 

एनसीपी नेता ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही में बार बार ये बात सामने आई कि आर्यन खान खुद कोई टिकट लेकर उस क्रूज पर नहीं गए थे। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाले के जरिए वो वहां गए। मैं सीधे बताना चाहता हूं कि ये पूरा मामला किडनैपिंग और फिरौती का है। 

मोहित कंबोज के साले के जरिए ट्रैप लगाई गई और वहां आर्यन खान को पहुंचाया गया। किडनैप कर 25 करोड़ की फिरौती मांगने का खेल हुआ। डील 18 करोड़ में हुई, 50 लाख रुपए उठाए गए पर एक सैल्फी ने खेल बिगाड़ दिया। किडनैपिंग का मास्टरमाइंड मोहित कंबोज है जो वानखेड़े का साथी है। 

गौरतलब है कि पिछले महीने वानखेड़े के नेतृत्व में एक क्रूज पोत पर की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था और पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद किया गया था। बाद में आर्यन को बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। मलिक ने कई बार कहा है कि मादक पदार्थ जब्ती का यह मामला ‘‘फर्जी'' है और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में भारतीय से मुलाकात की थी।


18 करोड़ रुपये में तय हुआ था सौदा

मलिक ने कहा, ‘‘लेकिन वह (वानखेड़े) खुशकिस्मत थे कि हमें इस मुलाकात का वीडियो फुटेज नहीं मिला क्योंकि पुलिस का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। इसलिए बिना किसी डर के वानखेड़े ने गलत शिकायत दर्ज कराई कि उनका पीछा किया गया था।” राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने आरोप लगाया, ‘‘कथित क्रूज पोत रेव पार्टी फिरौती के लिए आर्यन खान के अपहरण की एक साजिश थी जिसके मुख्य सरगना मोहित भारतीय थे।'' वानखेड़े पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि भारतीय वानखेड़े के ‘‘निजी गुट'' के सहयोगी थे। मलिक ने अभिनेता शाहरुख खान से आगे आने और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने वानखेड़े पर मादक पदार्थ बेचने वालों और तस्करों का बचाव करने और नशीली दवाओं के उपभोक्ताओं में भय पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान के अपहरण का जाल भारतीय के बहनोई ऋषभ सचदेवा के माध्यम से रचा गया था। उन्होंने दावा किया, ‘‘25 करोड़ रुपये मांगे गए थे और सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था... 50 लाख रुपये दिए गए थे।

आर्यन खान को क्रूज पार्टी में ले जाया गया
सौदे की बात बिगड़ गई क्योंकि केपी गोसावी (क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह) की आर्यन के साथ सेल्फी, गिरफ्तारी के बाद वायरल हो गई।'' मंत्री ने आगे कहा कि शाहरुख खान को यह कहकर डराने की कोशिश की गई है कि उन्होंने ‘‘50 लाख रुपये की राशि दी है'' इसलिए वह भी एक आरोपी बन गए हैं। मलिक ने कहा, ‘‘मैं उनसे अपील करता हूं कि वह डरें नहीं। अगर आपके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती मांगी गई है और माता-पिता ने भुगतान किया है तो पीड़ित वो हैं, बल्कि आरोपी नहीं हैं।'' उन्होंने दावा किया कि आर्यन खान को प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला क्रूज पार्टी में ले गए। उन्होंने कहा कि सचदेवा, गाबा और फर्नीचरवाला को एनसीबी ने छोड़ दिया था। उन्होंने दावा किया, ‘‘क्रूज पार्टी के आयोजक काशिफ खान ने राज्य के मंत्री असलम शेख और शीर्ष मंत्रियों के बच्चों को पार्टी में आने के लिए आमंत्रित करने की बहुत कोशिश की थी।'' मंत्री ने कहा, ‘‘आर्यन खान और समीर खान (मलिक के दामाद) के मामलों के अलावा सभी 26 मामलों (एनसीबी द्वारा जांच की जा रही) को एसआईटी को जांच के लिए दिया जाना चाहिए।

 

Share this story