पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 79 हजार 723 नये मामले , ओमिक्रोन के अब तक चार हजार,033 मामलों की पुष्टि  

One lakh 79 thousand 723 new cases of corona infection during the last 24 hours, so far four thousand,033 cases of Omicron have been confirmed

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

 
नयी दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 79 हजार 723 नये मामले मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर सात लाख 23 हजार 619 तक पहंच गयी है। 
 
नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज
देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देश में ओमिक्रोन के अबतक चार हजार,033 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक हजार, 552 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 1216 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर अब राजस्थान पहुंच गया है। यहां 529 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अबतक 513 मामले आ चुके हैं। चौथे नंबर पर अब कर्नाटक है, जहां 441 मामले सामने आए हैं। पांचवे नंबर पर केरल है जहां 333 मामले सामने आ चुके हैं।


इस बीच रविवार को 29 लाख 60 हजार 975 कोविड टीके लगाये गये हैं और सोमवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 51 करोड़ 94 लाख पांच हजार 951 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 79 हजार 723 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 57 लाख सात हजार 727 हो गयी है।

नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर सात लाख 23 हजार 619 हो गये हैं। इसी अवधि में 146 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 936 हो गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 46,569 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 172 हो चुके हैं। इसी अवधि में 13 लाख 52 हजार 717 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

देश में सक्रिय मामलों की दर 2.03 और रिकवरी दर 96.62 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 4033 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1216, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 1552 व्यक्ति उबर चुके हैं।

सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में
वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 29025 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 205973 हो गयी है और इस अवधि में 12 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141639 तक पहुंच गया है। राज्य में 15351 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6572432 हो गयी है।

सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर
महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 16056 बढ़कर 78111 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19901 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1657034 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12555 बढ़कर 60733 हो गए हैं, जबकि 10179 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1463837 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25160 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 3804 बढ़कर 35601 हो गए हैं। राज्य में 2390 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5200350 हो गयी है। इस अवधि में 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49591 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

यह भी पढ़ें : 

राजस्थान सरकार ने संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की जानें क्या क्या लगी रोकटोक
 

Share this story