नवाब मलिक का एनसीबी पर बड़ा आरोप आर्यन खान को सोची समझी साजिश के तहत अरेस्ट किया गया है , पूरा मामला फर्जीवाडा है

Newspoint24 /nesdesk /एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पत्रकार वार्ता में एनसीबी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आर्यन और अरबाज की गिरफ्तारी लोकप्रियता हासिल करने के लिए की गई है कहा हमारी जानकारी है कि मुंबई पुलिस के पास सुबह तक जानकारी थी कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया फिर उसके बाद खबर आई कि 8 लोगों को ही हिरासत में लिया गया है। उसमें 3 लोगों को छोड़ा गया है। उनके नाम रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला हैं।
रिषभ सचदेवा , आमिर फर्नीचरवाला ने आर्यन को क्रूज पर इन्वाइट किया था ,फिर उनको क्यों छोड़ा गया।
मलिक ने कहा कि गिरफ्तार करने के बाद रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को बाद में छोड़ दिया। मलिक ने कहा कि रिषभ सचदेवा को जब छोड़ा गया उस समय उनके पिता और चाचा साथ थे। जब रेड पड़ी उस समय इन तीनों को डिटेन किया गया था। एनसीबी बताये इन लोगों को क्यों छोड़ा गया। क्रूज पर रेड पूरी तरह से फर्जी है। रिषभ सचदेवा के पिता ने बीजेपी नेताओं को फोन के बाद उसको छोड़ा गया। समीर बानखेड़े बताये उसको क्यों छोड़ा किसके कहने पर छोड़ा।
NCB से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। NCB को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन 3 लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया।
रिषभ सचदेवा को हिरासत में लेने के 2 घंटे के बाद छोड़ा गया। तीनों लोगों को साथ में छोड़ा गया। जब सुनवाई चल रही थी तब मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला का नाम रिफलेक्ट हुआ है। इन 2 लोगों के बुलाने पर ही आर्यन खान वहां गए थे।
NCB ने जिस दिन क्रूज़ पर छापेमारी की उस दिन NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा था कि हमने 8-10 लोगों को हिरासत में लिया है। एक जवाबदेह अफसर इस तरह फेक स्टेटमेंट कैसे दे सकता है। हिरासत में लिए गए लोग 8 या 10 नहीं बल्कि 11 थे।
NCB से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। NCB को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन 3 लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दियाय़ भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया: नवाब मलिक
रिषभ सचदेवा को हिरासत में लेने के 2 घंटे के बाद छोड़ा गया। तीनों लोगों को साथ में छोड़ा गया। जब सुनवाई चल रही थी तब मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला का नाम रिफलेक्ट हुआ है। इन 2 लोगों के बुलाने पर ही आर्यन खान वहां गए थे।
क्रूज की कार्रवाई में 10 लोग पकड़े गए लेकिन उनमें से 2 को छोड़ा गया है । राष्ट्रीय प्रवक्ता और एनसीपी के अल्पसंख्यक मंत्री ने दी जानकारी, रिहा हुए दोनों भाजपा नेता के जीजा थे और शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस नवाब मलिक ने आज कहा । इन दो लोगों को एनसीबी दफ्तर लाया गया और घंटों बाद रिहा किया गया । जानबूझकर ऐसा किया गया है । क्या इन्हें रिहा किया गया है ताकि सारी बातें आगे आएँगी?
नवाब मलिक ने कहा एनसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा था कि मीडिया को बाईट देते हुए 8 से 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं । मलिक ने सवाल उठाया था कि पूरी कार्रवाई करने वाला अधिकारी इतना अनुमानित जवाब कैसे दे सकता है ।
ये बीजेपी का हाई प्रोफाइल नेता कौन है नवाब मलिक ने भी कहा कि पहली बार इसमें कोई राजनीतिक व्यक्ति था, तो जब सवाल करते हैं कि इस राजनीतिक संबंध वाले व्यक्ति कैसे दूर हो गए, तो एनसीबी को इसका जवाब देना होगा । परमबीर सिंह, शर्मा भी लोक सेवक थे लेकिन बिना देश सेवा के दूसरा व्यापार कर रहे थे । यह आदमी भी उनमें से एक है । नवाब मलिक ने कहा कि धीरे-धीरे सब खुलासा करने वाले हैं ।