झारखंड में बड़ा सड़क हादसा 10 मरे  : गैस सिलिंडर ले जा रहे ट्रक की यात्री बस से टक्कर ,दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए 

10 dead in road accident in Jharkhand: A truck carrying gas cylinder collided with a passenger bus, both vehicles were blown up

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने बताया कि हादसे में 10 लोगों के मरने तथा

दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि एलपीजी गैस सिलिंडर ले कर

तेज गति से जा रहा एक ट्रक, सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। साहिबगंज से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। बस में 40 से ज्यादा लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। इसमें करीब 25 लोग घायल हैं।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। कई लोग बस के बाहर आकर गिर गए। बस में बैठे लोग कई लोग अंदर ही फंस गए। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर अब तक जिंदा है। वह बस में ही फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने बताया कि हादसे में सात लोगों के मरने तथा दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि एलपीजी गैस सिलिंडर ले कर तेज गति से जा रहा एक ट्रक, सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त वरूण रंजन और पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन मौके पर पहुंचे।

वाहनों में फंसे लोगों को, गैस कटर की सहायता से बस और ट्रक को काट कर निकाला जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि किसी गैस सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर लोग बस यात्री हैं।

बताया जा रहा है कृष्णा रजत बस और LPG सिलेंडर्स से भरे ट्रक में हुई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

टक्कर के बाद के बाद बस में सवार यात्रियों के शव सड़क पर जा गिरे।

टक्कर के बाद के बाद बस में सवार यात्रियों के शव सड़क पर जा गिरे।

हादसे की जानकारी मिलते ही सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे राहत और बचाव के कार्य में जुट गए। दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस से घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस से घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए।

पुलिस अधिकारियों का अनुमान, कोहरे के कारण हादसा

दुर्घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक चालक को सामने आती हुई बस नहीं दिखी। उसने सीधे बस में टक्कर मार दी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय में बस में बैठे काफी लोग सो रहे थे। इस कारण किसी को संभलने तक का समय नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : 

केंद्र सरकार ने राज्यों को होटलों में कोविड केयर सेंटर विकसित करने, टेस्ट किट का स्टॉक करने के दिए निर्देश

Share this story