बर्ड फ्लू के मद्देनजर पर्यावरण मंत्रालय ने सभी राज्यों के चिड़ियाघरों एवं वन्य अभियारणों में जारी किया अलर्ट

Newspoint24.com/newsdesk/
नई दिल्ली । देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू के कहर को देखते हुए केन्द्रीय पर्य़ावरण मंत्रालय के वन्यजीव विभाग ने सभी राज्यों के चिड़ियाघरों और वन्य-अभियारणों में अलर्ट जारी किया है। राज्यों के पर्यावरण विभाग को बर्ड फ्लू के मद्देनजर एच5एन1 वायरस के संक्रमण को रोकने के सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रवासी पक्षियों व अन्य पक्षिय़ों से जानवरों औऱ इंसानों में फैलने की आशंका को देखते हुए बीमारी के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताते हुए इससे निपटने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।
Wildlife Division, MoEF&CC has requested the concerned officials of all States/UTs, CZA, NTCA, etc. to take URGENT actions to prevent the possibility of spread of disease to humans & other domesticated animals/ birds through H5N1 Avian Influenza Virus. https://t.co/roGG5ns04q
— MoEF&CC (@moefcc) January 6, 2021
बता दें कि मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, केरल औऱ हिमाचल प्रदेश के बीच बर्ड फ्लू को लेकर गुरुवार को बैठक की गई। इस गंभीर बीमारी पर नजर बनाने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है ताकि स्थिति पर प्रतिदिन नजर रखी जा सकें।