छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा जिले में जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चलायीं, चार शहीद, तीन घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार लिंगनपल्ली के शिविर में जवानों के बीच किसी बात
को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते एक जवान ने गोलियां चला दीं,
जिससे तीन जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चार को
अस्पताल भेजा गया। एक अन्य जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Newspoint24/newsdesk /एजेंसी इनपुट के साथ
सुकमा जिले में जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चलायीं, चार शहीद, तीन घायल
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा जिले के मरईगुड़ा के समीप आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दीं, जिससे चार जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लिंगनपल्ली के शिविर में जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते एक जवान ने गोलियां चला दीं, जिससे तीन जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चार को अस्पताल भेजा गया। एक अन्य जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार गोली लगने से सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियन के धनजी, राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शहीद हुए हैं। तीन अन्य घायल जवानों धनंजय कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा का इलाज चल रहा है। सभी को पास ही स्थित तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल भेजा गया है।
Telangana: Treatment of the jawans, injured in the incident of fratricide at CRPF 50 Bn Lingalapalli camp under Maraiguda Police station limits (in Sukma district of Chhattisgarh), is underway at Area Hospital Bhadrachalem. pic.twitter.com/0ZQ8H8RSSe
— ANI (@ANI) November 8, 2021
सूत्रों ने कहा कि जवानों के बीच विवाद का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है। गोली चलाने वाले जवान का नाम भी तत्काल पता नहीं चल सका है।