ब्रिटेन में ओमीक्रोन से पहली मौत , दिसंबर के अंत तक ओमीक्रोन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख हो सकती है , इंडिया के लिए वार्निंग बेल  

First death due to Omicron in Britain, number of infected with Omicron may increase to 1 million by the end of December, warning bell for India

ब्रिटेन में 12 साल से ऊपर के 81 फीसदी लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है,

लेकिन लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है

कि अगले साल अप्रैल तक ओमीक्रोन के कारण 25 से 75 हजार ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो सकती है।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


लंदन । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत हो गई है। इस वैरिएंट के मरीज की संक्रामकता से विश्व में खौफ और आशंकाओं के बादल घने हो रहे हैं। वायरस के इस नए स्वरूप के निशाने पर ब्रिटेन और इजरायल समेत दुनिया के कई देश हैं।

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन के 663 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इजरायल में संक्रमितों की संख्या में 57 फीसदी का इजाफा हुआ है। ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1898 हो गई, जबकि इजरायल में संक्रमितों की संख्या 35 से बढ़कर 55 पर हो गई।

महीने के अंत तक ओमीक्रोन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख हो सकती है

ब्रिटिश स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि ब्रिटेन में संक्रमण की मौजूदा दर बरकरार रही तो महीने के अंत तक ओमीक्रोन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख हो सकती है। कोविड संक्रमण के कुल मामलों में आधे से अधिक ओमक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होंगे।

ब्रिटेन में 12 साल से ऊपर के 81 फीसदी लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है

ब्रिटेन में 12 साल से ऊपर के 81 फीसदी लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है, लेकिन लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले साल अप्रैल तक ओमीक्रोन के कारण 25 से 75 हजार ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो सकती है।

इजरायली सरकार के मुताबिक देश में पाए गए कुल ओमीक्रोन संक्रमितों में सबसे ज्यादा विदेश यात्रा से लौटने वालों की है। कुल 55 संक्रमितों में से 36 लोग दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, यूएई, बेलारूस, हंगरी, इटली या नामिबिया की यात्रा से लौटे हैं। इसके अलावा 11 अन्य संक्रमित इन यात्रियों के संपर्क में आकर बीमार हुए। आठ लोग ऐसे हैं, जिनका संपर्क विदेश यात्रा करके आए किसी व्यक्ति से नहीं हुआ। ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या यूरोपीयय संघ (ईयू) के देशों में भी तेजी से बढ़ रही है। ईयू के 22 देशों में बीते 24 घंटे में कुल 732 नए मामले मिल चुके हैं। हालांकि, इससे संक्रमित अभी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 40 मामले ?

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 38 मामले आए हैं। रविवार को 5 राज्यों में 5 नए मामले मिले। केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 ​​दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था।

वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महाराष्ट्र के नागपुर में ओमिक्रॉन के पहले और कर्नाटक में तीसरे केस की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन के नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

भारत में रविवार को 7,350 नए केसेज आए हैं। ये शनिवार को मिले केसेज से 5.45% कम है। फिलहाल सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना के वेरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ टीका सक्षम है या नहीं जानें क्या कहा फाइजर और बायोएनटेक ने

देश भर में ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक 40 केस , महाराष्ट्र में 20 मामले

Share this story