कुमाऊं में आपदा का कहर: 49 लोगों की मौत, 14 घायल , एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी

Newspoint24 / newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आयी आपदा में अभी तक 49 लोगों की मौत हो गयी है और 14 लोग घायल हुई है जबकि छह लोग लापता हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआजी) नीलेश आनंद भरणे के कार्यालय से आज मिली रिपोर्ट के अनुसार छह जिलों में पिछले तीन दिनों से आयी आपदा में 49 लोगों की मौत हुई है। नौ राष्ट्रीय राजमार्गों को नुकसान पहुंचा है जबकि 16 राज्यमार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में सबसे अधिक 28 लोगों मौत हुई है। चंपावत में 11, अल्मोड़ा छह, बागेश्वर में दो, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि छह लोग अभी लापता हैं और 14 लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार मंडल में कुल 67 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 88 आंशिक क्षतिग्रस्त, नौ राष्ट्रीय राजमार्गों और 96 ग्रामीण मार्गों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 1554 पशुओं की हानि हुई है।
उत्तराखंड में एनडीआरएफ की 17 टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी
मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे उत्तराखंड में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें दिन-रात राहत तथा बचाव अभियान में जुटी हैं और अब तक 1300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि इन 17 टीमों में से 6 उधम सिंह नगर, 2-2 उत्तरकाशी तथा चमोली और 1-1 देहरादून, पिथौरागढ़, चंपावत एवं हरिद्वार में तैनात हैं। इसके अलावा नैनीताल में दो पूर्ण और एक छोटी टीम तैनात है जबकि अल्मोड़ा में भी एक छोटी टीम को तैनात किया गया है।
एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर राहत एवं बचाव अभियान में जुटी है और अब तक उधम सिंह नगर, नैनीताल और अन्य क्षेत्रों से 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
पश्चिम बंगाल में भी बारिश की स्थिति को देखते हुए 9 टीमों को तैनात किया गया
पश्चिम बंगाल में भी बारिश की स्थिति को देखते हुए 9 टीमों को तैनात किया गया है और जलपाईगुड़ी के निचले इलाकों से 70 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, सीतापुर, वाराणसी , गोरखपुर और बहराइच जिलों में भी बाढ़ के खतरे को देखते हुए 7 टीमों को तैनात किया गया है।
बाढ़ से जूझ रहे एक अन्य राज्य केरल में भी एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। एनडीआरएफ ने बाढ से प्रभावित विभिन्न राज्यों में इस समय कुल 107 टीमों को तैनात किया है और बल के महानिदेशक एसएन प्रधान संबंधित राज्यों के साथ मिलकर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बारिश के कहर से अकेले नैनीताल जनपद में 28 लोगों की जानें गयीं और एक अरब दो करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
उत्तराखंड को पांच करोड़ की सहायता देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से नुकसान के लिये वहां की सरकार को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
श्री खट्टर ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से इस संकट की घड़ी में हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार की तरफ से टेंट, आवश्यक कपड़े और दवाइयां भी भेजी जाएंगी।