दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस : मलिक का आरोप फडणवीस के संरक्षण में ड्रग का धंधा चल रहा था

दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस : मलिक का आरोप फडणवीस के संरक्षण में ड्रग का धंधा चल रहा था

Newspoint24/newsdesk /एजेंसी इनपुट के साथ 


मुंबई। आर्यन ड्रग केस अब अंडरवर्ल्ड कनेक्शन तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के साथ जयदीप चंदूलाल राणा नाम के शख्स की तस्वीर शेयर की।

मलिक ने दावा किया देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का म्यूजिक वीडियो ड्रग पैडलर राणा ने फाइनेंस किया था। उन्होंने कहा कि फडणवीस के संरक्षण में ड्रग का धंधा चल रहा था।

मलिक के आरोपों के बाद देवेंद्र फडणवीस भी खुलकर मीडिया के सामने आए। फडणवीस ने मलिक के आरोपों को हास्यास्पद बताया। फडणवीस ने कहा, 'मलिक मुझ पर हमला नहीं कर सकते, इसलिए वह मेरी पत्नी पर हमला कर रहे हैं और हम इसके लिए तैयार हैं।

दिवाली हो जाने दीजिए, बम हम फोड़ेंगे। मैं दीपावली के बाद नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंधों के सबूत आपको भी दूंगा और एनसीपी चीफ शरद पवार को भी दूंगा।'

फडणवीस के आरोप पर मलिक ने सोशल मीडिया में लिखा, 'हैं तैयार हम।' मलिक के आरोप पर अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया में लिखा, 'उल्टा चोर कोतवाल को क्यों डांटे? क्योंकि विनाशकाले विपरीत बुद्धि!'

Share this story