कोरोना अभी गया नहीं : देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 43 हजार से ज्यादा मामले , 338 मरीजों की मौत

covid 19 india
newspoint 24 / newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या से कम रही।
इस दौरान कोविड-19 की चपेट में 43 हजार से ज्यादा लोग आए, जबकि 40 हजार से अधिक लोगों ने इसे मात दी।
देश में बुधवार को 86 लाख 51 हजार 701 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 428 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,263 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार 931 हो गया है। इस दौरान 40 हजार 667 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 04 हजार 618 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 2358 बढ़कर तीन लाख 93 हजार 614 रह गये हैं। इस दौरान 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,749 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.19 फीसदी पर आ गयी जबकि रिकवरी दर 97.48 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 46 घटकर 51419 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4155 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6308491 हो गयी है, जबकि 65 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137962 हो गया है।

Share this story