देश में कोरोना विस्फोट 1,15,736 लोग 24 घंटे में संक्रमित , 630 मौत

Newspoint24 / newsdesk
नयी दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई। 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 55,250 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,15,736 नये मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 28 लाख एक हजार 785 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,856 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,17,92,135 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 55,250 बढ़कर 8,43,473 हो गये हैं। इसी अवधि में 630 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 6.59 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.30 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 20,916 बढ़कर 473693 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 34256 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2583331 पहुंच गयी है जबकि 297 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56330 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटें में 8149 और सक्रिय मामले बढ़कर 52445 पहुंच गये हैं। राज्य में 329408 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 53 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4416 हो गयी है। वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 4689 और बढ़कर 27509 हो गये हैं। इस महामारी से 8924 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 603495 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 2743 बढ़कर 17332 को पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,113 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 656617 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2634 और बढ़कर 45126 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,696 हो गया है तथा अब तक 968762 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 1590 मामले बढ़कर 28685 हो गये तथा 1898 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 06 हजार 123 हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4694 हो गयी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 25913 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 223928 हो गई है जबकि 7216 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25598 हो गयी है तथा अभी तक 12804 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 868722 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में 1,501 सक्रिय मामले बढ़कर 24155 हो गये हैं तथा अब तक 285743 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4073 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 1096 और बढ़कर 17348 हो गये हैं तथा अब तक 4598 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 302932 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में 975 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 14080 हो गई है। इस बीमारी से 3208 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 284984 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 12775 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10355 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 574504 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 11617 हो गये हैं और 1734 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 303298 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 11809 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 891883 पहुंच गयी है जबकि 7251 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में 811 मामले बढ़कर सक्रिय मामलों की संख्या 4955 पर आ गयी है। राज्य में कोरोना वायरस से 1588 लोगों की मौत हुई है जबकि 263849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2854, जम्मू-कश्मीर में 2012, ओडिशा में 1922, उत्तराखंड में 1736, असम में 1111, झारखंड में 1144, हिमाचल प्रदेश में 1081, गोवा में 838, पुड्डुचेरी में 686, त्रिपुरा में 393, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 386, मेघालय में 150, सिक्किम में 136, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।