राजस्थान में कांग्रेस का दरबार : शाम चार बजे होगी ताजपोशी

खाचरियावास ने newspoint 24 के संवाददाता को बताया कि , "बैठक में राज्य प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे
और अब रविवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है। "
Newspoint24/ संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
जयपुर। गहलोत और पायलट के बीच तीन साल की खींच -तान के बाद प्रदेश की सरकार के नए मंत्रियों के नाम पर आलाकमान का टप्पा लग गया है सूत्रों के मुताबिक कल शाम चार बजे राज भवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। शनिवार रात को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया और इसके बाद आगे का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया। कल नए मंत्रियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है। रात को सीएम गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें नए मंत्रियों के नामों की सूची सौंपी।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के प्रस्ताव पर सभी मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया है। "
खाचरियावास ने newspoint 24 के संवाददाता को बताया कि , "बैठक में राज्य प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे और अब रविवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है। "
सीएम अशोक गहलोत के नए मंत्रिमंडल के नामों में सरकार को समर्थन देने वाले 13 निर्दलीय विधायकों में से मंत्री बनाया जाएगा, बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों में से भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा हैं जबकि रघु शर्मा की जगह ब्राह्मण चेहरा और हरीश चौधरी की जगह जाट चेहरे को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है।
नये मंत्रीमंडल का लंबे समय से इंतज़ार था
अब सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद 2023 में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी प्रदेश कांग्रेस के नए मंत्रीमंडल में फेरबदल होना एक सोची समझी रणनीति मानी जा रहा है।
मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर लंबे समय से दिल्ली तक वार्ताओं का दौर हुआ। सीएम अशोक गहलोत ,सचिन पायलट भी सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चुके थे।
सचिन पायलट खेमे से भी तीन से चार मंत्री बनाए जा सकते हैं। कल दोपहर बुलाई गई विधायकों की मीटिंग में ही नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लग जाएगी और कल शाम ही शपथ ग्रहण भी होगा।
मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म होने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा कि मंत्रिपरिषद के सदस्य सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। हाईकमान का जो भी निर्देश होगा उसके अनुसार नए मंत्रियों के नामों का फैसला होगा। बैठक में प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहे। सभी विधायकों और इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को रविवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेस कार्यालय में बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें :
गहलोत के दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल विस्तार एवं संगठन में फेरबदल की अटकलें और तेज
गहलोत सरकार के संभावित मंत्री
हेमाराम चौधरी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष, गुढामलानी से विधायक
दीपेन्द्र सिंह शेखावत
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, श्रीमाधोपुर से विधायक
बृजेन्द्र ओला
पूर्व मंत्री, विधायक झुंझुनूं
मुरारीलाल मीणा
पूर्व मंत्री, विधायक दौसा
रमेश मीणा
पूर्व मंत्री, विधायक सपोटरा
विश्वेन्द्र सिंह
पूर्व मंत्री, विधायक, डीग— कुम्हेर
खिलाडीलाल बैरवा
पूर्व सांसद, विधायक, बसेडी
मंजू मेघवाल
पूर्व मंत्री, विधायक, जायल
गोविंद मेघवाल
विधायक खाजूवाला
महेश जोशी
सरकारी मुख्य सचेतक, विधायक हवामहल
निर्दलीय विधायक
संयम लोढा, सिरोही
महादेव खंडेला
पूर्व केन्द्रीय मंत्री, खंडेला
बसपा के टिकट पर जीते, कांग्रेस में शामिल
राजेन्द्र गुढा, पूर्व मंत्री, विधायक, उदयपुरवाटी