आयकर विभाग का बड़ा एक्शन : ओप्पो और वीवो सहित चीनी मोबाइल कंपनियों सहित चिट एंड फाइनेंस कंपनी पर देश भर में छापेमारी 

Big action of Income Tax Department: Raids across the country on chit and finance company including Chinese mobile companies including Oppo and Vivo

रेड दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कंपनियों के दफ्तरों पर मारी गई।

इन कंपनियों में ओप्पो और वीवो भी शामिल हैं। इन पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


 नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों से जुड़ी जगहों पर रेड मारी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग  के अफसरों ने बुधवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। रेड दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कंपनियों के दफ्तरों पर मारी गई। इन कंपनियों में ओप्पो और वीवो भी शामिल हैं। इन पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार पहले ही ओप्पो और वीवो जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं को वितरण के लिए चीनी साझेदारों के साथ काम रोकने के लिए दबाव बना रही है। 

यहां आईटी छापे में 12 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 250 करोड़ की अचल संपत्तियों का खुलासा

आयकर विभाग ने तमिलनाडु की एक चिट एंड फाइनेंस कंपनी के परिसरों में एक सप्ताह की अवधि में की गई तलाशी में 12 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 250 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के विवरण का खुलासा किया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का रियल एस्टेट का काम हैं और वह अपने ट्रस्टों के माध्यम से कई शैक्षणिक संस्थान चला रही है। जांच में पाया गया कि वह समानांतर खाता रखने के लिए गुप्त रूप से बनाए गए क्लाउड सर्वर का उपयोग कर रही थी।

यह भी पढ़ें :

 पांच साल में किसी की संपत्ति दो गुना कैसे हो जाती है, ये सब सपा की सत्ता में हो सकता था , जब आयकर विभाग के छापे पड़ रहे थे , तो सपा को दर्द हो रहा था

राजधानी जयपुर में नामी ज्वैलर ग्रुप के 46 ठिकानों पर आयकर के छापे

रांची : आयकर विभाग का नामी बिल्डरों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा

Share this story