जनरल रावत का पार्थिव शरीर लेकर विमान पहुंचा पालम एयरपोर्ट ,पीएम,रक्षा मंत्री,एनएसए ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Aircraft carrying the body of General Rawat reached Palam Airport, PM, Defense Minister, NSA paid tribute to all the martyrs

Newspoint24/ संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत वीर सपूतों के पार्थिव शरीर को लेकर एयरफोर्स का विमान पालम एयरपोर्ट पहुंचा । 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे और जनरल रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने शहीदों के परिजनों से एक-एक कर मुलाकात भी की और उन्हें ढांढस बंधाया।


राजनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि


इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी शहीदों के परिजनों से मिलकर बातचीत की। पीएम के बाद राजनाथ सिंह और अजित डोभाल ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

एनएसए अजीत डोभाल ने दी श्रद्धांजलि


एनएसए अजीत डोभाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कल आईएएफ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी। 

तीनों सेनाओं के चीफ ने दी श्रद्धांजलि


सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

गौरतलब है कि सीडीएस रावत सुबह 8:47 बजे पालम एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एम्बरर विमान से रवाना हुए थे और सुबह 11:34 बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचे। सुलुर से उन्होंने एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से करीब 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर दोपहर 12:22 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहते हुए छह साल पहले 2015 में जनरल रावत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष को वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देना था। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों में ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं। दुर्घटना में विंग कमांडर पी. एस. चव्हाण, स्क्वाड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक सई तेजा की जान गई है।

यह भी पढ़ें :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया , हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद

शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार :आज शाम तक सैन्य विमान से दिल्ली लाया जाएगा जनरल बिपिन रावत का शव
 

Share this story