देश में पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के 2.35 लाख नए केस 

871 people died in the country in the last 24 hours 2.35 lakh new cases of corona infection

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

 
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौत हो गई है. साल 2022 में किसी एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इस साल पहली बार एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 21 जनवरी को एक दिन में 703 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कल शुक्रवार को 627 की मौत हो गई थी. पिछले 10 दिन से कोरोना से 400 से ज्यादा मौतें हो रही हैं और 5 दिन में 500 से ज्यादा मौतें हुईं.

 
24 घंटे में 2.35 लाख नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2.35 लाख नए केस आए हैं जबकि इस दौरान 3.35 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए केस दर्ज किए गए, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़ते हुए 871 तक पहुंच गया. 3,35,939 मरीज रिकवर हुए.


 
मिजोरम में कोरोना के 2,143 नए केस
मिजोरम में आज शनिवार को कोरोना के 2,143 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं. राज्य में अभी सक्रिय मामले 14,608 हैं.

 
झारखंड में संक्रमण के 912 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 912 नए मामले सामने आने के बाद यहां पर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,141 हो गई तथा छह और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,297 हो गई. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 912 नए मामले सामने आए, जिनमें से राज्य की राजधानी रांची में 170, पूर्वी सिंहभूम में 219 और सिमडेगा में 200 लोग संक्रमित मिले.


 
महाराष्ट्र में कोरोना के 30 हजार नए केस
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,948 नए मामले सामने आए जिनमें 110 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले थे. राज्य में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 477 कम नए मामले सामने आए. गुरुवार को 25,425 नए मामले सामने आए थे और 42 मरीजों की जान चली गई थी. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अबतक तक राज्य में 76,55,554 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि शुक्रवार को 103 मरीजों की जान चले जाने से मृतक आंकड़ा 1,42,461 पर पहुंच गया.

 
गुजरात के 27 शहरों में नाइट कर्फ्यू बढ़ा
कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के मद्देनजर गुजरात के 27 शहरों में नाइट कर्फ्यू चार फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. एक विज्ञप्ति के अनुसार, नाइट कर्फ्यू की तारीख बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में कोर कमेटी की बैठक के दौरान लिया, हालांकि गुजरात में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 12,131 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. मामलों में अचानक वृद्धि के बाद राज्य सरकार ने 21 जनवरी को आठ प्रमुख शहरों के अलावा 19 शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लागू कर्फ्यू की अवधि 29 जनवरी को समाप्त होने वाली थी, इसलिए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

 
उत्तर प्रदेश में 8 हजार नए केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 14 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर राज्य में 23,139 हो गई है, जबकि 7,907 नए मामले सामने आए . प्रदेश में संक्रमण के उपचराधीन मरीजों की संख्या 65,263 है .

प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए. बयान के मुताबिक 14 मौतों में लखनऊ,गौतम बौद्ध नगर और हरदोई जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

 
अगले हफ्ते से राजस्थान में खुलने लगेंगे स्कूल
राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का शुक्रवार को ऐलान किया. हालांकि स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा. राज्य में बाजार, माल व व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रविवार का जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामले कम होने के मद्देनजर शुक्रवार रात संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए.

 
बिहार में 16 सौ से ज्यादा नए केस, 6 की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1654 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 6 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है उनमें पटना के दो तथा भोजपुर, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के प्रकाश में आए नए 1654 मामलों में सबसे अधिक पटना में 221, वैशाली में 165 एवं पूर्वी चंपारण में 116 मामले हैं.

  • भारत में अब तक 72.37 करोड़ कोविड टेस्ट

    पिछले 24 घंटों में देशभर में शुक्रवार तक कुल 15,82,307 कोविड टेस्ट किए गए थे. इस तरह से भारत में अब तक 72.37 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं.

  देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले अभी भी लगातार बड़ी संख्या में रहे हैं. देश में पिछले कुछ दिन से 3 लाख से कम केस दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्र सरकार ने राज्यों से कम होते केस के बीच किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतने का निर्देश दिया है. हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना पाबंदियों में ढील दी जा रही है. दूसरी ओर, कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामले में भी लगातार उछाल देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें : 

अब कोरोना के नए वैरिंएट नियोकोव ने फैलाया डर, चीनी वैज्ञानिकों का दावा-हर 3 में से 1 मरीज की मौत

Share this story