जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में गेट नंबर तीन के पास मची भगदड़ 12 लोगों की मौत

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
श्रीनगर। नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में रात के 2 बजकर 45 मिनट पर अचानक भगदड़ मच गई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। पहले यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रा बहाल कर दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि घटना त्रिकुटा पर्वत पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि नए साल के मौके पर भारी संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचे हुए थे। तभी ये हादसा हो गया। मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले में गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। भगदड़ कैसे मची इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ‘कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है। घटना 2 बजकर 45 मिनट पर हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार कुछ लोगों के बीच किसी बात पर बहस हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई। ’
चश्मदीद ने बताया क्या हुआ था
गाजियाबाद से पहुंचे चश्मदीद ने बताया कि कुछ लोग दर्शन करने के बाद भी मंदिर परिसर में रुके हुए थे, जिसके कारण भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई । लोगों को बाहर निकलने तक के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। छोटी सी जगह में ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। चश्मदीद ने कहा कि कहीं ना कहीं चूक हुई है। अगर लोगों को पहले ही रोक दिया जाता, तो हालात इतने नहीं बिगड़ते। उन्होंने इस खौफनाक मंजर के बारे में बताते हुए कहा कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह खुद दर्शन नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें :