पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 मरे , होम मिनिस्टर शाह ,और सीएम नेफियू ने जांच का भरोसा दिलाया   

11 killed in firing by security forces in the northeastern state of Nagaland, Home Minister Shah, and CM Neiphiu assured of investigation

फायरिंग की घटना के बाद बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर थे और काम के बाद

एक पिकअप में बैठकर अपने घर जा रहे थे। जब देर रात तक वे अपने घर नहीं पहुंचे

तो ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और तब उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई।

ये घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है। रिपोर्ट के अनुसार घटना के

बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

Newspoint24/ संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

कोहिमा। पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार शाम को फायरिंग की हैरतअंगेज घटना हुई है। इस फायरिंग में अबतक 13 नागरिकों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों का आंकड़ा अभी और भी हो सकता है। फायरिंग की घटना के बाद बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर थे और काम के बाद एक पिकअप में बैठकर अपने घर जा रहे थे। जब देर रात तक वे अपने घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और तब उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई। ये घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है। रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवकों के उग्रवादी संगठन NSCN से जुड़े होने की आशंका में यह फायरिंग की गई।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। इसकी हाई-लेवल SIT जांच कराई जाएगी। कानून के हिसाब से न्याय होगा। सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

आईपीएस ने ट्वीट करके फिर किया डिलीट



इस घटना को लेकर देर रात तक प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई। हालांकि राज्य के सीएम के ट्वीट के बाद घटना की जानकारी सार्वजनिक हो सकी। सीएम के ट्वीट से पहले आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि ओटिंग गांव में सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई नागरिकों के मौत की खबर है। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया।

उग्रवादियों के होने की मिली जानकारी
इस घटना पर कहा जा रहा है कि सिक्योरिटी फोर्सेस को इनपुट मिला था कि उस जगह पर उग्रवादी संगठन NSCN (KYA) के लोग होंगे और वहां किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए ऑपरेशन प्लान किया गया।

रोकने पर नहीं रुकी गाड़ी तो सुरक्षाबलों ने की फायरिंग
इनपुट में जिस रंग की गाड़ी के बारे में बताया गया था उसी रंग की गाड़ी वहां से गुजरी। सिक्योरिटी फोर्स के लोगों ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स ने फायरिंग कर दी। बाद में जाकर देखा तो पता चला कि वे सिविलियंस हैं। इसमें करीब 6 सिविलियंस मारे गए।

होम मिनिस्टर अमित शाह ने जताया दुःख 

यह भी पढ़ें :   रूस के सहयोग से अमेठी में पांच लाख राइफल बनाने की योजना को मंजूरी

इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'नगालैंड के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार की ओर से गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए घटना की गहन जांच करेगी।'

एक जवान की भी हुई मौत
सूत्रों के मुताबिक इसी बीच गांव वाले उस जगह पर आ गए और सिक्योरिटी फोर्स के लोगों से हथियार छीनने लगे और गाड़ी में भी आग लगी दी। फिर फायरिंग हुई और यहां भी कुछ सिविलियंस के मारे जाने की सूचना है। सिक्योरिटी फोर्स का एक जवान भी इसमें मारा गया।

 

Share this story