2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर शनिवार को मेष सहित पांच राशियों पर ग्रहण शुभ नहीं रहें सतर्क 

Surya Grahan 2021 Date Time: # Aries# Taurus # Gemini # Cancer # Leo # Virgo # Libra # Scorpio # Sagittarius # Capricorn # Aquarius # Pisces   The last solar eclipse of the year will not be seen in India on Saturday, December 4, 2021. Sutak period is also not valid. The last solar eclipse of this year will take place on Saturday 4 December 2021. The eclipse will not be visible in any part of India, due to which there will be no Sutak period. The last solar eclipse of the year will be visible in Antarctica, South Africa, Australia and South America. According to astrologers, the solar eclipse will not be visible in India, but it will affect all the 12 zodiac signs. According to Jyotishacharya Pandit Bechan Tripathi Durgakund, Varanasi, this eclipse will be auspicious for some zodiac signs and inauspicious for some.   solar eclipse time Jyotishacharya Pandit Bechan Tripathi told that after the lunar eclipse, the last solar eclipse of the year is the new moon day of Krishna Paksha of Margashirsha month on Saturday, December 4, 2021. The solar eclipse will start on December 4 at 10:59 am, and will end at 03:07 in the afternoon.  What will be the effect on which amount  Aries: This eclipse is not auspicious for Aries. There may be a decline in health after the eclipse. There is a possibility of accidents etc., so there is a need to be alert.  Taurus: This eclipse will be auspicious for Taurus. Prestige will increase in the political and social field. There will be new contracts in business.  Gemini: This eclipse will be auspicious, you will get rid of any old dispute. There are signs of wish fulfillment.  Cancer: This eclipse is not auspicious. Unnecessary arguments can happen with friends, tension will remain from the side of children.  Leo: This eclipse is giving signs of auspiciousness and monetary gains. The problem related to land and building will be solved.  Virgo: The effect of solar eclipse is auspicious for this zodiac. Courage and might will increase. You will get the support of friends.  Libra: There will be an inauspicious effect for Libra. Control your speech and avoid arguments, health may decline.  Scorpio: Solar eclipse will remain in this zodiac, due to which the mind can remain disturbed. Some tension is possible after this eclipse, which may cause discomfort in the work area.  Sagittarius: This eclipse will be beneficial for the people of Sagittarius. That is, expenses can increase after this eclipse. Useless running around will continue, there are also chances of traveling abroad.   Capricorn: The effect of solar eclipse will be auspicious. There will be progress in business, while there are signs of promotion for employed people.  Aquarius: There will be wealth along with prestige in the society. The problem related to land building will be solved.  Pisces: The effect of solar eclipse will be inauspicious. There will be disinterest in spiritual work. There will be chances of transfer in job. There may be an argument with the father for no reason, so be careful.

 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा।

 ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई तो नहीं पड़ेगा ,परन्तु इसका असर   सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।

Newspoint24/ ज्योतिषाचार्य पंडित बेचन त्रिपाठी


इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 दिन लगेगा। ग्रहण भारत के किसी भी हिस्से में नहीं दिखाई पड़ेगा ,जिस वजह से सूतक काल नहीं होगा।

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा।

 ज्योतिषाचार्यो  के मुताबिक सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई तो नहीं पड़ेगा ,परन्तु इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।

ज्योतिषाचार्य पंडित बेचन त्रिपाठी दुर्गाकुंड ,वाराणसी के अनुसार  कुछ राशियों के लिए ये ग्रहण शुभ रहेगा और जबकी कुछ के लिए अशुभ....


सूर्य ग्रहण का समय 
ज्योतिषाचार्य पंडित बेचन त्रिपाठी ने बताया कि चंद्र ग्रहण के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा, जो दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा। 

किस राशी पर क्या असर पड़ेगा 

मेष : मेष राशि के लिए ये ग्रहण शुभ नहीं है. ग्रहण के बाद स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है। दुर्घटना आदि होने की संभावना है, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है। 

वृषभ : वृष राशि के लिए ये ग्रहण शुभ रहेगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। 

मिथुन : ये ग्रहण शुभ रहेगा, किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा। मनोकामना पूर्ण होने के संकेत हैं।

कर्क : ये ग्रहण शुभ नहीं है। मित्रों से अकारण वाद-विवाद हो सकता है, संतान की ओर से तनाव बना रहेगा।

सिंह : ये ग्रहण शुभ व धन लाभ के संकेत दे रहा है। भूमि व भवन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।

कन्या  : सूर्य ग्रहण का प्रभाव इस राशि के लिए शुभदायी है। साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। 

तुला : तुला राशि के लिए अशुभ प्रभाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें, स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है।  

वृश्चिक : सूर्य ग्रहण इसी राशि में रहेगा, जिसकी वजह से मन अशांत रह सकता है। कुछ तनाव इस ग्रहण के बाद संभव है, जिससे कार्य क्षेत्र में असुविधा हो सकती है। 

धनु : धनु राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण व्ययकारक रहेगा। यानि इस ग्रहण के बाद खर्चे बढ़ सकते हैं। व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी, विदेश यात्रा के भी योग हैं।

 मकर : सूर्य ग्रहण का प्रभाव शुभ रहेगा। व्यापार में उन्नति होगी, वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति के संकेत हैं। 

कुंभ : समाज में  मान प्रतिष्ठा के साथ धनलाभ होगा। भूमि भवन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।  

मीन : सूर्य ग्रहण का प्रभाव अशुभ रहेगा। आध्यात्मिक कार्यों में अरुचि रहेगी। नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे। पिता से अकारण वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें।  

Share this story