ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम ने कुछ समय में ही हासिल किया ये बड़ा अचीवमेंट, जानिए

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता / नयी दिल्ली। उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम (जीयूएस) को भारत के शीर्ष 50 कार्यस्थलों में शामिल किया गया है। जीयूएस ने आज बताया कि एक साल पहले उसने भारत में कदम रखा और इतने ही थोड़े समय में उसने भारत के अच्छे कार्यस्थलों की सूची
 

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

नयी दिल्ली। उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम (जीयूएस) को भारत के शीर्ष 50 कार्यस्थलों में शामिल किया गया है।

जीयूएस ने आज बताया कि एक साल पहले उसने भारत में कदम रखा और इतने ही थोड़े समय में उसने भारत के अच्छे कार्यस्थलों की सूची में जगह बना ली है। इस नेटवर्क में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज और पर्ल एकेडमी जैसे संस्थान शामिल हैं। जीयूएस को ‘ग्रेट मिड-साइज वर्कप्लेस टू वर्क फोर इन इंडिया’ की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है।

जीयूएस में एशिया प्रशांत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद मेहरा ने कहा,“ यह जीयूएस परिवार के लिए शानदार पल है। जीयूएस अपने कर्मचारियों को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानता है और उनकी कोई भी राय या आवाज अनसुनी नहीं की जाती है। उनकी कड़ी मेहनत, सतत प्रयास और कौशल को वैश्विक मंच पर पहचान मिली है, जो बहुत ही प्रेरक है। एक अच्छा कार्यस्थल एक दिन में नहीं बनता, इसे बनाने में समय और मेहनत लगती है।”