बाकू में विदेशी नागरिको पर हो सकता आतंकवादी हमला- अमेरिकी दूतावास

बाकू स्पूतनिक। अजरबैजान में स्थित अमेरिकी दूतावास ने नागोर्नो-करबाख संघर्ष के बीच विदेशी नागरिकों पर आतंकवादी हमले की आशंका व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की हैं। दूतावास ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि उन्हें मिली पुख्ता रिपोर्ट में बाकू में अमेरिकी और विदेशी नागरिकों के अपहरण तथा उन पर जे.डब्ल्यू मैरियट
 

बाकू स्पूतनिक। अजरबैजान में स्थित अमेरिकी दूतावास ने नागोर्नो-करबाख संघर्ष के बीच विदेशी नागरिकों पर आतंकवादी हमले की आशंका व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की हैं।

दूतावास ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि उन्हें मिली पुख्ता रिपोर्ट में बाकू में अमेरिकी और विदेशी नागरिकों के अपहरण तथा उन पर जे.डब्ल्यू मैरियट अबशॉर्टन जैसे होटल और अन्य स्थानों पर आतंकवादी हमलों की आशंका व्यक्त की गई है।

दूतावास ने विदेशी नागरिकों को राजधानी बाकू के भीड़भाड़ वाले इलाको में एहतियात बरतने का परामर्श जारी किया है।

इस महीने की शुरुआत में अजरबैजान की सुरक्षा सेवा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अर्मेनियाई की विशेष सेवाएं नागोर्न-करबाख संघर्ष के बीच बाकू और अन्य शहरों में आतंकवादी हमलों की योजना बना रही है।