ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 154,000 के पार

Newspoint24.com/newsdesk/ ब्रासिलिया ब्राजील में सोमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से 271 और मरीजों के मौत के साथ मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 154,176 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 15383 नए मामले पॉजिटिव पाए गए और इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 5,250,727
 

Newspoint24.com/newsdesk/

ब्रासिलिया ब्राजील में सोमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से 271 और मरीजों के मौत के साथ मृतकों को आंकड़ा बढ़कर 154,176 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 15383 नए मामले पॉजिटिव पाए गए और इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 5,250,727 हो गयी है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सनारो ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगवाना अभी अनिवार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन जब यह उपलब्ध होगा तो सार्वजनिक स्वास्थ प्रणाली द्वारा टीके को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।