बांग्लादेश में कोरोना से 41 लोगों की मौत, संक्रमण के 2868 नये मामले उजागर

Newspoint24.com/newsdesk/ ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 41 मरीजों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3822 हो गया। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि वहीं इस दौरान इस संक्रमण के 2868 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 287050
 

Newspoint24.com/newsdesk/

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 41 मरीजों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3822 हो गया।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि वहीं इस दौरान इस संक्रमण के 2868 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 287050 हो गई है।
निदेशालय ने बताया कि गत दिन 14059 नमूनों की कोविड-19 की जांच गई।

इसके साथ ही देश में अब तक 1407556 नमूनों की जांच हो चुकी है। वहीं देश में 3253 मरीज इस जानलेवा विषाणु से ठीक है, जिसके बाद देश में इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1689991 हो गयी है।