अलवर में 107 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या पहुंचाी 1417

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता / अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के साथ ही जिले में इसकी संख्या बढ़कर 1417 हो गयी है। अलवर जिले में कोरोना वायरस के प्रचंड रूप लेने के बाद लोगों के सामने स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियां खड़ी हैं। शहर से लेकर गांव-ढाणी तक इस संक्रमण की
 

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में 107 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के साथ ही जिले में इसकी संख्या बढ़कर 1417 हो गयी है।

अलवर जिले में कोरोना वायरस के प्रचंड रूप लेने के बाद लोगों के सामने स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियां खड़ी हैं। शहर से लेकर गांव-ढाणी तक इस संक्रमण की पहुंच और लोगों के कोरोनाग्रस्त होने की प्रतिदिन मिल रही लंबी फेहरिस्त लोगों की मानसिक सुख-शांति छीन रही है। अब पॉजिटिव रोगियों की संख्या के बारे में सुनकर लोगों का दिमाग खराब होने लगा है।

बुधवार को अलवर शहरी क्षेत्र में 25, भिवाड़ी में 45, बहरोड़ व किशनगढ़ बास क्षेत्र में सात-सात, लक्ष्मणगढ़ में पांच, राजगढ़ में चार, कठूमर व नीमराणा में तीन-तीन, लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा शाहजहांपुर, टपूकड़ा, तिजारा,खैरथल, बानसूर, गोविंदगढ़, थानागाजी व खेड़ली क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।