बेंलगुरु हिंसा के आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई: येदियुरप्पा

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि बेंगलुरु में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सरकार ने स्थिति को नियंत्रिण करने के लिए हरसंभव कदम उठाये हैं। श्री येदियुरप्पा ने टि्वटर पर कहा, “उपद्रवियों ने विधायक अखंड श्रीनिवास के घर और पुलिस थाने में हिंसा की।
 

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि बेंगलुरु में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सरकार ने स्थिति को नियंत्रिण करने के लिए हरसंभव कदम उठाये हैं।

श्री येदियुरप्पा ने टि्वटर पर कहा, “उपद्रवियों ने विधायक अखंड श्रीनिवास के घर और पुलिस थाने में हिंसा की। अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी कर दिये गये हैं और सरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।”

उन्होंने कहा, “कल रात हिंसा में पत्रकारों, पुलिस और आम लोगों पर हुआ हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावे और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी निश्चित है। मैं लोगों से शांति बनाये रखने और संयम के साथ कार्य करने की अपील करता हूं।”

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :