प्रवासी श्रमिको की समस्या राज्य सुलझायें: राहुल-चिदंबरम

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता / नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी श्रमिकों को हो रही है और राज्यों को उनकी समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को यहां जारी एक वीडियो
 

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता /

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी श्रमिकों को हो रही है और राज्यों को उनकी समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि प्रवासी श्रमिकों की समस्या को सुलझाया जाना चाहिए और उन्हें वापस बुलाने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों की अलग तरह की समस्या है और उनकी इस दिक्कत से राज्य ही बखूबी निपट सकते है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार को इन श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिये मानवीय दृष्टिकोण के साथ काम करते हुए उन्हें वित्तीय सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।