यूपी में कोरोना को लेकर हालात गंभीर: प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात दिन पर दिन खराब हो रहे है और सरकार को समय रहते जरूरी कदम उठाने चाहिये। श्रीमती वाड्रा ने केजीएमयू के कोरोना संक्रमित रेजीडेंट डाक्टरों को बेड न मिलने संबंधी अखबार में छपी खबर का हवाला
 

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात दिन पर दिन खराब हो रहे है और सरकार को समय रहते जरूरी कदम उठाने चाहिये।

श्रीमती वाड्रा ने केजीएमयू के कोरोना संक्रमित रेजीडेंट डाक्टरों को बेड न मिलने संबंधी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुये ट्वीट किया “ यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मैंने कई बार आगाह किया लेकिन फिर भी समय रहते जरूरी इंतजाम नहीं किये गए। सैम्पल देने के एक सप्ताह बाद भी लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल रही है और जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे।”

उन्होने लिखा “ कोरोना की रिपोर्ट में देरी न हो इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। स्थिति गम्भीर होती जा रही है।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद सक्रिय श्रीमती वाड्रा लगभग हर रोज सरकार काे किसी न किसी मुद्दे पर घेरने का प्रयास करती रहती है। विशेषकर कानून व्यवस्था और कोरोना के विषय पर वह बेहद मुखर हैं।