माउंट में माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड पारा, मौसम में आए ट्विस्ट से सैलानी रोमांचित

 

पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है, वहीं पर्यटक घूमने का मजा ले रहे है।

बीती रात वर्ष 2022 की सबसे सर्द रात रही जब न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री तक चला गया।

पारे में गिरावट के बाद अलसुबह घरों व होटलों के बाहर खड़ी कारों छत पर बर्फ की मोटी परत जम गई। 

Newspoint24/संवाददाता  

सिरोही । प्रदेश में मौसम का हाल पल-पल बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार पारे में उतार-चढ़ाव आ रहा है। यहां छह जनवरी को पारा 9 डिग्री था, जो 7 जनवरी को 6 डिग्री गिरकर 3 डिग्री पर आ गया था। आठ जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और पारा 5 डिग्री पर आ गया, तो रविवार को फिर से तापमान में जबरदस्त गिरावट आ गई और 7 डिग्री तक पारा एक ही दिन में गिरकर न्यूनतम तापमान -2 डिग्री पर आ गया।

पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने  मुसीबत बढ़ा दी
पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है, वहीं पर्यटक घूमने का मजा ले रहे है। बीती रात वर्ष 2022 की सबसे सर्द रात रही जब न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री तक चला गया। पारे में गिरावट के बाद अलसुबह घरों व होटलों के बाहर खड़ी कारों छत पर बर्फ की मोटी परत जम गई। माउंट आबू घूमने आए पर्यटक अपनी कारों पर बर्फ जमी देख रोमांचित हो उठे। मैदानी इलाकों में भी बर्फ जमी रही। पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने माउंट आबू को जकड़ लिया है। स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर इसका खासा असर पड़ा है। लोग देर तक घरों में दुबके रहे। सैलानी सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 

गंगा में बह रहे हरियाणा के युवक का शव पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला