राजस्थान : राजधानी जयपुर में बढ़ता कोरोना वायरस का दायरा 12 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू

Newspoint24.com/newsdesk/ जयपुर । राजधनी जयपुर में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है और रविवार को कोतवाली, शास्त्रीनगर, नाहरगढ़, जालूपुरा, भट्टा बस्ती, प्रताप नगर, सांगानेर, मुरलीपुरा, हरमाडा, सदर, महेन्द्रा सेज एवं विश्वकर्मा थाना इलाको में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस की ओर से चिह्नित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके अलावा
 

Newspoint24.com/newsdesk/


जयपुर । राजधनी जयपुर में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है और रविवार को कोतवाली, शास्त्रीनगर, नाहरगढ़, जालूपुरा, भट्टा बस्ती, प्रताप नगर, सांगानेर, मुरलीपुरा, हरमाडा, सदर, महेन्द्रा सेज एवं विश्वकर्मा थाना इलाको में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस की ओर से चिह्नित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया।

इसके अलावा एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इधर पुलिस और मेडिकल टीमे संक्रमित पाए गए मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है।इसके अलावा घरों को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है।